कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन 2.0 की अवधि 3 मई को खत्म हो रही है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार की क्या रणनीति होगी इसको लेकर कांग्रेस ने सवाल किया है। इसके साथ ही पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों को इस बारे में अवगत करने को कहा है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि संकट के इस समय प्रधानमंत्री से उम्मीद की जाती है कि वह देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री से फिर अपील करते हैं कि वह लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए रणनीति सामने लाएं जिसमें स्पष्ट हो कि तीन मई के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कदम उठाने के साथ ही कोरोना वायरस से कैसे निपटा जाएगा।’’
राहुल का मोदी सरकार पर वार, कहा-RBI ने बैंक चोरों की लिस्ट में डाले BJP के ‘मित्रों’ के नाम
सुरजेवाला के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्रियों ने तीन मई के बाद की रणनीति से देश को अवगत कराने का आग्रह किया था। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि ‘पीएम केयर्स’ को लेकर पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए और देश को बताना चाहिए कि किसने किसने दान दिया और पैसे का कैसे उपयोग किया गया।