कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया 10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया 10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार पर 10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने एक ही प्रोजेक्ट को बनाने का ठेका अपनी पसंदीदा कंपनियों को दोगुनी रकम में दे दिया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली और पंजाब सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए।

4e74c8bf98adf8ee137f0764630bfefe1729152303664489original

महाराष्ट्र सरकार पर तीन मुख्य आरोप

पवन खेड़ा ने कहा कि हमने महाराष्ट्र सरकार पर तीन मुख्य आरोप लगाए हैं। एमएसआरडीसी (महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड) ने पुणे में आठ हाईवे प्रोजेक्ट दो कंपनियों को दिए, जबकि यह अवैध है। कानून के मुताबिक एक कंपनी को दो प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, यहां चार दिए गए हैं। दूसरे राज्यों में इसी तरह के प्रोजेक्ट 10087 करोड़ रुपये में दिए गए, लेकिन इस राज्य में यह प्रोजेक्ट 20990 करोड़ रुपये में दिया गया। टनलिंग का काम सिर्फ 10 प्रत‍िशत है। लेकिन इसे टनलिंग प्रोजेक्ट का नाम दिया गया, ताकि कुछ कंपनियों को खत्म किया जा सके और अपनी पसंद की कंपनियों को यह काम दिया जा सके।

670b27774f13b baba siddique ncp leader and former maharashtra minister was shot dead in mumbai 135041307

बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर भाजपा सरकार से सवाल

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को हत्या की धमकी के बारे में उन्होंने कहा कि जिस तरह 90 के दशक से पहले मुंबई में संगठित अपराध था, भाजपा सरकार फिर से मुंबई को उसी दिशा में धकेल रही है। जेल में बैठा कोई व्यक्ति, वो भी गुजरात की जेल में, ऐसी धमकी कैसे दे सकता है? अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है।

प्रदूषण को लेकर भी कांग्रेस ने उठाया सवाल

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि अगर अक्टूबर में प्रदूषण का ये हाल है, तो नवंबर, दिसंबर में क्या हाल होगा, ये सोचकर हैरानी होती है। उन्‍होंने कहा क‍ि यहां की आप सरकार 10 सालों से वादे और फिर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलती आ रही है। पहले कहते थे क‍ि प्रदूषण पंजाब की वजह से हो रहा है और पंजाब में सत्ता में आने पर हरियाणा को जवाबदेह ठहराते हैं। केंद्र सरकार कहती है कि प्रदूषण द‍िल्‍ली सरकार की तरफ से हो रहा है। दिल्ली के लोगों को अब इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है कि कौन जिम्मेदार है। दिल्ली के लोग चाहते हैं कि बच्चों को अस्थमा न हो, बच्चे सांस ले पाएं, बुजुर्ग सुबह सैर पर जा पाएं। अब दिल्ली के लोग परेशान हैं क‍ि ये कैसे हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।