आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने पर रेलमंत्री को बधाई- उपमुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने पर रेलमंत्री को बधाई- उपमुख्यमंत्री

NULL

पटना : रेलवे के ग्रुप डी के पदों के लिए आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रेलमंत्री पियूष गोयल को फोन करके बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि ग्रुप डी के पदों के लिए मैट्रिक की योग्यता ही काफी है। आईटीआई की अनिवार्यता खत्म होने से बिहार के लाखों युवकों को फार्म भरने और परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

ज्ञातव्य है कि श्री मोदी ने बुधवार को रेल मंत्री से फोन पर बात कर ग्रुप डी के 62,900 पदों के लिए मैट्रिक के साथ आईटीआई की अनिवार्यता को खत्म करने का आग्रह किया था। इसके पहले उन्होंने आयु सीमा में छूट देने की पहल की थी जिसके बाद रेलवे ने दो साल उम्र सीमा बढ़ाई और गु्रप डी के लिए आईटीआई की अनिवार्यता को खत्म कर दिया।

 श्री मोदी ने कहा कि ग्रुप सी के तहत 26,500 असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीकी पदों की रिक्तियों के लिए तो आईटीआई की अर्हता स्वागतयोग्य है मगर ग्रुप डी के लिए यह जरूरी नहीं थी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।