सिर्फ 36 विमान खरीदकर राष्ट्रीय सुरक्षा से किया गया समझौता : चिदंबरम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ 36 विमान खरीदकर राष्ट्रीय सुरक्षा से किया गया समझौता : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर राफेल विमान सौदे को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का शुक्रवार को आरोप लगाया और सवाल किया कि जब वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो फिर 36 विमान ही क्यों खरीदे गए हैं।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘आपने विमानों की संख्या 126 से घटाकर 36 क्यों की, इस सवाल पर रक्षा मंत्री का कहना है कि फ्लाईवे कंडीशन में आपको 18 विमान मिलते, लेकिन हमें 36 विमान मिलेंगे। क्या यह सवाल का जवाब है?’

nirmala sitharaman

उन्होंने पूछा, ‘वायु सेना कम से कम 7 स्क्वाड्रन (126 विमान) चाहती थी। यह संख्या रक्षा अधिग्रहण परिषद – डीएसी द्वारा बताई गई थी। क्या वायु सेना या डीएसी ने कभी यह संख्या कम करके 36 विमानों की आवश्यकता बताई?”

चिदंबरम ने कहा, ‘यदि भाजपा द्वारा तय की गई कीमत 9-20 प्रतिशत तक सस्ती थी, तो तार्किक रूप से सरकार को और अधिक विमान खरीदना चाहिए। तो कम संख्या में विमान क्यों खरीद रहें हैं?’

Chidambaram tweet on rafale

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘भाजपा का कहना है कि यह एक आपातकालीन खरीद थी। पेरिस में प्रधानमंत्री ने 10-4-2015 को बयान दिया था। इस बात को चार साल बीत चुके हैं आज तक भारत में एक भी विमान क्यों नहीं आया है? क्या है यह आपातकालीन खरीद?’

उन्होंने कहा, ‘जब वायु सेना की आवश्यकता 126 विमानों की है तब भाजपा सरकार ने केवल 36 विमान खरीद कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। 126 विमान खरीदने के लिए सरकार ने अनुबंध भी क्यों नहीं किया?’

संसद में 2 घंटे तक बोलीं रक्षा मंत्री, लेकिन मेरे 2 सवालों का जवाब नहीं दे सकी : राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।