प्रशांत भूषण के इशारे पर CJI रंजन गोगोई के खिलाफ शिकायत की गई : मनोहर लाल शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रशांत भूषण के इशारे पर CJI रंजन गोगोई के खिलाफ शिकायत की गई : मनोहर लाल शर्मा

मनोहर लाल का दावा है कि प्रशांत भूषण ने खुद यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने आरोप

सुप्रीम कोर्ट के एक वकील मनोहर लाल शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत कराने के पीछे जाने-माने वकील प्रशांत भूषण हैं। मनोहर लाल शर्मा ने आज यह सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा शिकायत दायर करने के पीछे और कोई नहीं बल्कि प्रशांत भूषण है।

मनोहर लाल  का दावा है कि प्रशांत भूषण ने खुद यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने आरोप लगाने वाली महिला को शिकायत दायर करने में मदद की। मनोहर लाल शर्मा  ने इस संबंध में याचिका दायर करके सात लोगों- सर्वश्री शांति भूषण, प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे तथा इंदिरा जयसिंह, वृंदा ग्रोवर, नीना गुप्ता और कामिनी जयसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये जाने की मांग की है।

Supreme court

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि ‘द वायर’ को दिये साक्षात्कार में खुद प्रशांत भूषण ने माना है कि इंदिरा जयसिंह का यह कहना कि उनका आरोप लगाने वाली महिला से सरोकार नहीं है, यह गलत है। मनोहर लाल ने मामले का विशेष उल्लेख मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया, लेकिन न्यायमूर्ति गोगोई ने उनसे किसी अन्य पीठ के समक्ष मामला उठाने को कहा।

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, ‘‘किसी अन्य बेंच के समक्ष अपना मामला रखें।’’ इसके बाद उन्होंने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ के सामने मामले का विशेष उललेख करना चाहा, लेकिन उसने भी सुनवाई से इन्कार कर दिया। शिकायतकर्ता महिला न्यायालय की पूर्व जूनियर कोर्ट असिस्टेंट है, जिसने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों को एक शपथ-पत्र भेजा था।

चिटफंड मामले में SC ने कोलकाता पुलिस के पूर्व प्रमुख से पूछताछ के लिये CBI से मांगे सबूत

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि न्यायमूर्ति एन.वी. रमन मुख्य न्यायाधीश के करीबी दोस्त हैं और इसलिए मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। इसके बाद न्यायमूर्ति रमन ने खुद को मामले की जांच करने वाली समिति से अलग कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।