कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में नहीं मिला किसानों को मुआवजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में नहीं मिला किसानों को मुआवजा

NULL

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के किसानों द्वारा खरीद 2016में शासन की अनिवार्य फसल बीमा योजना के अंतर्गत कराये गये फसल बीमा का प्रीमियमबीमा कंपनी को भुगतान किया गया था। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शासन द्वारासूखा घोषित हो जाने पर एवं किसानों की फसलें चैपट हो जाने से बीमा कंपनी द्वाराक्षतिग्रस्त फसलों का बीमा धारकों को पात्रतानुसार बीमा क्लेम की राशियों काभुगतान किया गया है।

किन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बीमा कंपनी से प्राप्तक्लेम राशि के भुगतान में किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिसकाज्वलंत उदाहरण अशोकनगर के भाजपा विधायक श्री गोपीलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र केकिसानों को बीमा क्लेम की शत्-प्रतिशत की राशि का भुगतान कर दिया गया है,

जबकिगुना संसदीय क्षेत्र की मुंगावली विधानसभा के कांग्रेस विधायक स्व. श्रीमहेन्द्रसिंह कालूखेड़ा के विधानसभा क्षेत्र के लगभग 8500 किसानों कीबीमा क्लेम राशि रूपये 3 करोड़ 97 लाख जुलाई 2017में बैंक/समितियों को प्राप्त होने के छः माह बाद भी आज दिनांक तक कृषकों कोभुगतान नहीं किया गया है।

शासनकी इस दोहरी एवं पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का विरोध करते हुए गुना संसदीय क्षेत्र केअंतर्गत मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के किसानों के हित में बीमा क्लेम राशि काशीघ्र भुगतान किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन से म.प्र. काॅग्रेससहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पूर्व केबीनेट मंत्री श्री भगवान सिंह यादव ने मांग की है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।