भारतीय वायुसेना VS पाकिस्तान वायुसेना, मिराज 2000 VS एफ 16: दोनों देशों में कितना है दम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय वायुसेना VS पाकिस्तान वायुसेना, मिराज 2000 VS एफ 16: दोनों देशों में कितना है दम

आज हम आपको तुलनात्मक रूप से बता रहे है भारतीय वायुसेना और पाकिस्तानी वायु सेना एक दुसरे के

भारत द्वारा पाकिस्तान में 26 फरवरी को आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले करने के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के बालाकोट में एक जेएएम आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर था जिसे भारतीय वायुसेना ने ध्वस्त कर दिया।

भारतीय वायुसेना

27 फरवरी को पाकिस्तानी एयर फाॅर्स ने एफ 16 लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायु क्षेत्र में घुसने की कोशिश की। वे भारतीय वायुसेना द्वारा खदेड़ दिए गए थे और हवाई युद्ध में भारत ने कथित तौर सीमा पार से आ रहे एक एफ -16 जेट को मार गिराया। तब स्थिति और खराब हो गई जब पाकिस्तान ने दावा किया कि उनके पास एक भारतीय विमान पायलट है और हिरासत में थे पर अब पाकिस्तान भारतीय पायलट को रिहा कर रहा है ।

भारतीय वायुसेना

संयुक्त मीडिया को संबोधित करते हुए MEA प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने एक दिन पहले भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर भारत की स्ट्राइक का जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी प्रयासों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है।

भारतीय वायुसेना

दोनों देशों की वायुसेना जिस तरह सामने आयी तो ये सवाल जरूर उठता है की दोनों देशों की वायुसेना में कितना दमखम है और आज हम आपको तुलनात्मक रूप से बता रहे है भारतीय वायुसेना और पाकिस्तानी वायुसेना एक दुसरे के सामने क्या स्टैंड रखती है !

1.एयरक्राफ्ट

भारतीय वायुसेना

भारत : 2185

पाकिस्तान : 1281

2.फाइटर जेट्स

भारतीय वायुसेना

भारत: 590

पाकिस्तान: 320

3.अटैक एयरक्राफ्ट

भारतीय वायुसेना

भारत: 804

पाकिस्तान: 410

4.एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयर क्राफ्ट

भारतीय वायुसेना

भारत: 4

पाकिस्तान: 7

5.वायुसैनिक

भारतीय वायुसेना

भारत: 1,27,200

पाकिस्तान: 65,000

6.मालवाहक एयर क्राफ्ट

भारतीय वायुसेना

भारत: 708

पाकिस्तान: 296

7.हेलीकाप्टर

भारतीय वायुसेना

भारत: 720

पाकिस्तान: 328

8.अटैक हेलीकाप्टर

भारतीय वायुसेना

भारत: 15

पाकिस्तान: 49

आपको बता दें पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार रियल टाईम ‘हीरो‘ अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर उनके स्वागत के लिये देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पंजाब समेत देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ संख्या में लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।