मानवाधिकार हनन पर आयोग ने मांगी रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मानवाधिकार हनन पर आयोग ने मांगी रिपोर्ट

NULL

भोपाल : मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने बालाघाट में स्कूल गए छात्र पर दीवार गिरने से उसकी मौत समेत कई अन्य मामलों में संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है। आयोग के अपर संचालक एलआर सिसोदिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आयोग ने बालाघाट के कोथुरना गांव स्थित शासकीय प्रायमरी स्कूल के बाथरूम की जर्जर दीवार गिर जाने के कारण पहली कक्षा के छात्र की मृत्यु होने के मामले में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से जवाब मांगा है।

आयोग ने मंडीदीप में मकान मालिक द्वारा किराएदार से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दिये जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन से प्रतिवेदन मांगा है। वहीं भिंड के गोहद में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग को इंजेक्शन लगाने के पन्द्रह मिनिट बाद मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक भिण्ड से जांच कर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा गया है। आयोग ने पन्ना जिले के मकरी गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म में नाकाम होने पर आरोपियों द्वारा छात्रा की हत्या कर उसकी आंख निकालने की अमानवीय घटना पर संज्ञान लिया है।

आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक से जांच कर प्रतिवेदन मांगा है। मानवाधिकार आयोग ने भोपाल के शिवाजी नगर सहित कई स्थानों पर बिजली के ट्रांसफर खुले रहने, तार जमीन पर पड़े होने, सुरक्षा जाली टूटी होने के मामले में संज्ञान लिया है।

आयोग ने सीएमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से प्रतिवेदन तलब करते हुए पूछा है कि कितने ट्रांसफार्मरों पर सुरक्षात्मक जालियां लगाई गई हैं। आयोग ने बैतूल के ग्राम सीताडोंगरी में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने एवं कर्ज से परेशान होने के कारण किसान मनीराम सलामे द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना पर संज्ञान लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से सवाल किया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।