पटना : सुशील मोदी के ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी लालू प्रसाद रेलवे के 2 होटलों के बदले जमीन लेने के मामले में भी आरोपी हैं। सबके बावजूद उनकी पार्टी ने लालू संबंधी हर फैसले को लेकर न्यायपालिका पर संदेह प्रकट किया। सजा कितनी होए इलाज कहां होए एम्स में कब तक रखा जाएएपैरोल कितने दिनों की दी जाएए इन सब पर राजद नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयानबाजी की।
क्या सारे फैसले सजायाफ्ता पर ही छोड़ देने से संविधान की रक्षा हो जाएगी। हाई कोर्ट ने शरद यादव को एनडीए के सहयोगी जनता दल-यू के नाम चुनाव चिह्न और पते का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर यह साबित कर दिया कि खुद को असली जनता-दल बता कर वे बिहार की 11 करोड़ जनता को धोखा दे रहे थे।
लालू परिवार की बेनामी सम्पत्ति के बचाव में राजनीति करना उन्हें भारी पड़ा। समाजवाद क्या गरीबों के नाम पर भ्रष्टाचार का समर्थन करना सिखाता है,नवंबर 2016 में नोटबंदी का ऐतिहासिक निर्णय कालेधन और टेरर फंडिंग पर भारी साबित हुआ।
जिन कड़े फैसलों का विरोध कर ममता बनर्जी,लालू प्रसाद और राहुल गांधी भ्रष्टाचारियों का परोक्ष बचाव करते रहे, उन्हीं की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया की टाप टेन ताकतवर हस्तियों में शामिल किया गया। पीएम का फोब्र्स की सूची में आना विपक्ष की आलोचनाओं पर करारा तमाचा है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।