लापता होने के कुछ घंटे बाद मिले कॉमेडियन सुनील पाल, पत्नी ने दर्ज कराई थी मिसिंग रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लापता होने के कुछ घंटे बाद मिले कॉमेडियन सुनील पाल, पत्नी ने दर्ज कराई थी मिसिंग रिपोर्ट

कॉमेडी जगत के जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता थे। इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने

कॉमेडी जगत के जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता थे। इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने पुलिस स्टेशन को दी थी। सुनील पाल की पत्नी सांताक्रुज ने पुलिस स्टेशन में उनकी मिसिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सुनील पाल से संपर्क कर लिया गया। बातचीत के बाद सुनील पाल ने पुलिस को बताया कि वो आज मुंबई आ जाएंगे।

sunil 1

सुनील पाल से हुआ संपर्क

पत्नी के शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद सुनील पाल मिल गए। दरअसल, सुनील पाल अक्सर ही अपने शोज के लिए मुंबई से बाहर जाते रहते हैं। कॉमेडियन की पत्नी ने बताया कि सुनील मुंबई के बाहर शो करने के लिए गए थे। मंगलवार को उन्हें वापस लौटना था, लेकिन वो अब तक नहीं आए हैं। सुनील पाल की पत्नी ने कहा कि “मैं कई घंटों से मैं फोन ट्राय कर रही हूं लेकिन उन्हें कॉल नहीं लग रहा है। जब कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया तो मैं पुलिस स्टेशन पहुंची और यहां शिकायत दर्ज करवाई है।

sunil 3

कॉमेडी और एक्टिंग से जीता फैंस का दिल

बता दें कि सुनील पाल ने अपने करियर में कई कॉमेडी शोज किए है। अपनी बातों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया और फैन्स का दिल जीता। सिर्फ कॉमेडी ही नहीं सुनील पाल ने एक्टिंग में भी अपना दम दिखाया हाथ आजमाया है। उन्होंने ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ और ‘किक’ जैसी फिल्म में काम किया हुआ है। अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता है।

sunil 2

सुनील पाल का करियर

2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद सुनील को काफी पहचान मिली। उन्होंने ‘हम तुम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल किए। वह एक फेमस भारतीय कॉमिक एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। सुनील ने 2010 में एक कॉमेडी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ लिखी और डायरेक्ट की, जिसमें सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरैशी, सुदेश लहरी और अन्य सहित और भी कॉमिक कलाकार भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।