उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कामदगिरी की परिक्रमा की और मार्ग में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थानों में आरती पूजन किया। योगी ने सुबह 7:30 बजे कामदगिरि मुखारविंद में भगवान कामतानाथ जी की विधिवत पूजा अर्चना कर परिक्रमा शुरु की।
UP CM Yogi Adityanath arrived in Chitrakoot, to visit Kamtanath temple and perform a 5-km long parikrama pic.twitter.com/ArL5jMsRyV
— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2017
परिक्रमा में पडने वाले भरत मिलाप मंदिर, कामदगिरि तृतीय द्वार तथा चतुर्थ फाटक मुख्य द्वार आदि में कामतानाथ जी की पूजा अर्चना की और साधू संतो से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कामदगिरि पर्वत में वृक्षारोपण एवं लक्ष्मण पहाड़ में रोप-वे की आधारशिला भी रखी।
उन्होने एलआईसी चौराहे के पास सफाई अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कम से कम एक साल में 100 घंटा प्रत्येक मनुष्य को सामाजिक सफाई में अपना योगदान देना चाहिए।