मुर्शिदाबाद हिंसा पर आगबबूला हुए सीएम योगी, लातों के भूत, बातों से नहीं मानते, ममता- अखिलेश चुप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुर्शिदाबाद हिंसा पर आगबबूला हुए सीएम योगी, लातों के भूत, बातों से नहीं मानते, ममता- अखिलेश चुप

सीएम योगी का बंगाल हिंसा पर बयान, बोले – ममता और अखिलेश चुप क्यों?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाए। हरदोई में जनसभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने ममता पर दंगा भड़काने वालों को शांतिदूत कहने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल हिंसा की आग में जल रहा है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़की हुई है। इस घटना को लेकर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री ममता चुप हैं। ममता दंगा भड़काने वालों को शांतिदूत कहती हैं। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगा करने वालों को खुली छूट दे दी गई है।

बंगाल जल रहा

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ममता सरकार समेत विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि दंगाइयों को उपचार के लिए डंडा की जरुरत है। बंगाल जल रहा है लेकिन वहां की मुख्यमंत्री चुप है। दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। पूरा मुर्शिदाबाद एक हफ्ते से जल रहा है लेकिन सरकार चुप चाप बैठी हैं।

दंगाई सिर्फ लाठी की आवाज सुनेंगे

सीएम योगी ने कहा कि दंगाई सिर्फ लाठी की आवाज सुनेंगे, जिन्हें बांग्लादेश पसंद है वे बांग्लादेश चले जाएं। बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चुप हैं। जिन पर लात पड़ी है वे बातों से नहीं सुनेंगे। दंगाई सिर्फ लाठी की आवाज सुनेंगे। इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने वहां के न्यायालय को धन्यवाद दिया। जिन्होंने वहां के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए BSF को तैनात किया।

मुर्शिदाबाद हिंसा क्या है?

मुर्शिदाबाद हिंसा की शुरुआत शुक्रवार को शुरू हुई थी। यह हिंसा वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम लोगों ने शुरुआत की। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने में जुट गए। इसी दौरान मुर्शिदाबाद से सटे कई जगहों पर बवाल देखने को मिला। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को BSF की मदद लेनी पड़ी। हालांकि तब तक बंगाल में बवाल अधिक मच गया, जिसमें काफी नुकसान हुआ।

जुम्मे की नमाज के बाद स्थिति खराब

दरअसल, यह हिंसा शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद भड़की। नमाज के बाद सैकड़ों मुस्लिम युवक सड़क पर उतर कर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ मुस्लिम लोगों ने जंग शुरू कर दी। जंग धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया और मौके पर हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे। जिसेस हालात पर काबू पाना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया।

West Bengal: मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में भी वक्फ संशोधन पर हिंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।