सर्वश्रेष्ठ नगर को पुरस्कृत करेंगे सीएम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्वश्रेष्ठ नगर को पुरस्कृत करेंगे सीएम

कचरे की कम्पोस्टिंग और सूखे कचरे को रिसायकिल के लिये भेजना, अभियान से नागरिकों को सीधे जोडऩा तथा

भोपाल : प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आज से 15 सितम्बर तक स्वच्छ प्रदेश-स्वस्थ प्रदेश अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के दौरान सभी नगरों में स्वच्छता के सभी घटकों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के दौरान सितम्बर माह में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का थर्ड पार्टी परीक्षण भी करवाया जायेगा।  उन्होंने बताया कि अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।

श्रीमती सिंह ने बताया कि समस्त निकायों को जारी निर्देशों के अनुसार नगर के प्रत्येक वार्ड एवं बस्ती तक स्वच्छता सुविधाओं का विस्तार करना, प्रत्येक गली-मोहल्ले तक शत-प्रतिशत घरों से कचरा एकत्र करने की प्रक्रिया का क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण करना, खुले में शौच की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिये विशेष अभियान चलाना, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरूकता पैदा करना, प्रत्येक कार्यालय, स्कूल, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में शौचालयों के मानदण्डों के अनुसार सफाई सुनिश्चित कराना, प्रत्येक कार्यालय एवं अन्य अशासकीय संस्थानों में कचरा संग्रहण की स्थायी व्यवस्था का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, नगर में शत-प्रतिशत गीला एवं सूखा कचरा एकत्र करने की प्रक्रिया, उत्सर्जित गीले कचरे की कम्पोस्टिंग और सूखे कचरे को रिसायकिल के लिये भेजना, अभियान से नागरिकों को सीधे जोडऩा तथा स्टार रेटिंग के लिये दस्तावेजीकरण करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।