CM मोहन ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, देखिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी? CM Mohan Handed Over The Charge Of Districts To The Ministers, See Who Got The Responsibility Of Where?
Girl in a jacket

CM मोहन ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, देखिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की कमान संभालने के सात माह बाद मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है। राज्य सरकार के दिग्गज नेताओं को छोटे जिलों की कमान सौंपी गई है। सीएम मोहन यादव खुद राज्य की व्यापारिक नगरी इंदौर के प्रभारी मंत्री रहेंगे। सीएम ने स्वाधीनता दिवस से पहले प्रभारी मंत्रियों के ऐलान का वादा किया था और सोमवार रात को मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया। सीएम यादव ने अपने पास इंदौर का प्रभार रखा है, जबकि राज्य के दिग्गज मंत्रियों को छोटे जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • CM यादव ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है।
  • राज्य सरकार के दिग्गज नेताओं को छोटे जिलों की कमान सौंपी गई है
  • CM मोहन यादव खुद राज्य की व्यापारिक नगरी इंदौर के प्रभारी मंत्री रहेंगे

किसे मिला कौन सा प्रभार?



मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सतना और धार का प्रभार सौंपा गया है, वहीं प्रहलाद पटेल को भिंड और रीवा की जिम्मेदारी दी गई है। राकेश सिंह को छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। भोपाल का प्रभार चैतन्य काश्यप को सौंपा गया है, ग्वालियर का प्रभारी तुलसीराम सिलावट और उज्जैन जिले का प्रभारी गौतम टेटवाल को बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना संसदीय क्षेत्र के जिलों में उनके करीबी मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है। गुना का प्रभार गोविंद सिंह राजपूत, शिवपुरी का प्रभार प्रद्युम्न सिंह तोमर को सौंपा गया है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर व देवास, राजेंद्र शुक्ला को सागर व शहडोल, मंत्री विजय शाह को रतलाम व झाबुआ, करण सिंह वर्मा को मुरैना व सिवनी, उदय प्रताप सिंह को बालाघाट व कटनी, संपतिया उइके को सिंगरौली व अलीराजपुर, रामनिवास रावत को मंडला व दमोह, एंदल सिंह कंसाना को दतिया व छतरपुर का प्रभारी बनाया गया है।

इन नेताओं को भी सौंपा गया प्रभार



इसी तरह निर्मला भूरिया को मंदसौर व नीमच, विश्वास सारंग को खरगोन व हरदा, नारायण सिंह कुशवाहा को शाजापुर व निवाड़ी, नागर सिंह चौहान को आगर व उमरिया, राकेश शुक्ला को श्योपुर व अशोक नगर, इंदर सिंह परमार को पन्ना व बड़वानी, कृष्णा गौर को सीहोर व टीकमगढ़, धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, लखन पटेल को विदिशा व मऊगंज, नारायण सिंह पवार को रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिमा बागरी को डिंडोरी, दिलीप अहिरवार को अनूपपुर और राधा सिंह को मैहर जिले का प्रभारी बनाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।