CM गहलोत का केंद्र पर वार, कहा- मोदी 2.0 का पहला साल अधिकांश भारतवासियों के लिए रहा 'बदतर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM गहलोत का केंद्र पर वार, कहा- मोदी 2.0 का पहला साल अधिकांश भारतवासियों के लिए रहा ‘बदतर’

गहलोत ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार के पिछले छह साल को भारतीय इतिहास में उस दौर के रूप

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले एक साल को आम आदमी के लिए ‘बदतर’ करार दिया। उन्होंने कहा कि राजग ने उस अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है जो संप्रग के समय कुलांचे भर रही थी।

गहलोत ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर ट्वीट किया, “मोदी सरकार के पिछले छह साल को भारतीय इतिहास में उस दौर के रूप में याद किया जाएगा जब आम आदमी सबसे अधिक पीड़ित हुआ और उसे असहनीय परेशानी झेलनी पड़ी।” गहलोत के अनुसार, “मोदी 2.0 का पहला साल भारत में ज्यादा आम लोगों के लिए बदतर रहा।”

मुख्यमंत्री के अनुसार, “आर्थिक मोर्चे पर परीक्षण और गलतियों के छह साल के बाद भी हमें उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही है कि सरकार अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाएगी, कैसे रोजगार देगी और लोगों का कैसे ध्यान रखेगी जिनके पास न तो पैसा बचा है न काम।” गहलोत के अनुसार, “जो अर्थव्यवस्था संप्रग सरकार के कार्यकाल में फलफूल रही थी उसे राजग सरकारों ने पूरी तरह तबाह कर दिया है।”

पायलट निकला कोरोना पॉजिटिव, बीच रास्ते से वापस बुलाया गया माॅस्को जा रहा Air India का विमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।