रामपुर में बादल फटने से मची तबाही, 36 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Cloudburst Wreaks Havoc In Rampur, 32 People Missing, Rescue Operation Underway
Girl in a jacket

रामपुर में बादल फटने से मची तबाही, 36 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। शिमला जिले में रामपुर उपमंडल के झाखारी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह बादल फटने के बाद 36 से लोग लापता हो गए। इसमें एक पावर प्रोजेक्ट के लोग भी शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि सड़कें बह गयी हैं और इलाके में एक जल विद्युत परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, पुलिस और होम गार्ड ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कश्यप ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

  • हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है
  • सुबह बादल फटने के बाद 36 से लोग लापता हो गए
  • इसमें एक पावर प्रोजेक्ट के लोग भी शामिल है
  • इलाके में एक जल विद्युत परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गयी है

गुरुवार तड़के फटा बादल



जानकारी के अनुसार, झाकड़ी के समेज खड्डू स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास गुरुवार तड़के बादल फटा। इसकी जानकारी मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड्स और चिकित्सा दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। रामपुर के उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने बताया कि गुरुवार सुबह बादल फटने की जानकारी मिली थी। इसके बाद क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। और प्रभावित क्षेत्र में लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, “बादल फटने के कारण कई जगह सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर ही घटनास्थल तक राहत-बचाव के सामान को पहुंचाया जा रहा है।” उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने कहा, “प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेजी पर है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी, स्पेशल होमगार्ड्स की टुकड़ियों की भी मदद ली जा रही है। मौके पर एंबुलेंस और अन्य सुविधाओं के भी इंतजाम किए गए हैं।” फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। रामपुर के उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने बताया कि गुरुवार सुबह बादल फटने की जानकारी मिली थी। इसके बाद क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। और प्रभावित क्षेत्र में कई लोगों के लापता होने की सूचना है। उन्होंने कहा, “बादल फटने के कारण कई जगह सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर ही घटनास्थल तक राहत-बचाव का सामान पहुंचाया जा रहा है।” उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने कहा, “प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेजी पर है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी, स्पेशल होमगार्ड की टुकड़ियों की भी मदद ली जा रही है। मौके पर एंबुलेंस और अन्य सुविधाओं के भी इंतजाम किए गए हैं।” फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया। नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात की और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया।

हादसे में एक शख्स की मौत



हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित राजवन गांव में बुधवार देर रात बादल फटा था। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। इस घटना के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण नुकसान की भी खबर आ रही है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश के कारण नुकसान की खबर है। वही टिहरी के घनसाली क्षेत्र में भी बादल फटने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां कुछ लोगों की लापता होने की खबर है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भूस्खलन की सूचना भी मिल रही है। इन घटनाओं को देखते के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून पौड़ी समेत अन्य जिलों के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।