CJI रंजन गोगोई मामले षड्यंत्र का दावा करने वाले वकील से SC ने मांगा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CJI रंजन गोगोई मामले षड्यंत्र का दावा करने वाले वकील से SC ने मांगा जवाब

मुख्य न्यायाधीश पर सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाली एक पूर्व अधिकारी जो कनिष्ठ सहायक के पद पर

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न आरोप के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए वकील उत्सव बैंस को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंटन नरीमन और दीपक गुप्ता की नवगठित पीठ ने वकील बैंस को नोटिस जारी किया।

अधिवक्ता बैंस ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर दावा किया था कि मुख्य न्यायाधीश को फंसाने के लिए यह शिकायत की गई है। इस मामले की सुनवाई कल होगी। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस में अधिवक्ता से हलफनामे के पैरा 17 और 20 का विवरण देने और इस संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है।

रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ में होने वाली सुनवाई स्थगित

शनिवार को मुख्य न्यायाधीश पर आरोप लगने के बाद एक विशेष पीठ इस मामले को तुरंत देखने लिए गठित की गई। विशेष पीठ में मुख्य न्यायाधीश गोगोई के साथ न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को शामिल किया गया था, हालांकि जब पीठ ने उस दिन आदेश पारित किया और उसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर डाला तो मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का नाम आदेश में नजर नहीं आया।

अब इस मामले की सुनवाई नयी पीठ कर रही है जिसमें न्यायमूर्ति मिश्रा, न्यायमूर्ति नरीमन और न्यायमूर्ति गुप्ता शामिल है। मुख्य न्यायाधीश पर सुप्रीम कोर्ट में काम करने वाली एक पूर्व अधिकारी जो कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा है कि यौन उत्पीड़न मामले की वजह से उसे पद से अचानक निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।