बौखलाए चीन ने दी धमकी , सेना हटाने तक भारत से नहीं होगी बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बौखलाए चीन ने दी धमकी , सेना हटाने तक भारत से नहीं होगी बातचीत

NULL

चीन ने आज एक बार फिर अपनी दादागिरी दिखाते हुए कहा कि सिक्किम सीमा से इंडिया आर्मी को हटाए जाये फिर हम बातचीत करेंगे । चीन ने वीरवार को भारत से सीमा विवाद पर बातचीत रोकने की धमकी तक दे डाली है । वही बौखलाए चीन ने भारतीय सीमा के पास तिब्बत में एक हल्के वजन वाले युद्धक टैंक का परीक्षण भी किया है। चीन ने सिक्किम सीमा संकट के लिए इंडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि इंडिया आर्मी ने चीन की सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है।


वही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने कहा है कि हम इंडिया से सेना को अपनी सीमा में बुलाने का आग्रह कर रहे हैं। सिक्किम सीमा से सेना हटाने तक इंडिया से सीमा विवाद पर कोई बातचीत नहीं होगी।

1555516711 india chine borderचीन के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा तुरंत शुरू नहीं होने वाली है। बता दें कि इंडिया आर्मी और चीनी आर्मी के बीच तनातनी के कारण चीन ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा रोक दी थी।  हालांकि सिक्किम के डोका ला में दोनों देशों की सेनाओं के बीच धक्कमुक्की हुई थी। डोका ला को चीन अपना हिस्सा बताता है।

kailashmansarovar

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने कहा है कि सिक्किम विवाद को सुलझाने के लिए यह पूर्व शर्त है। इसी के आधार पर आगे की बातचीत होगी। हालांकि कूटनीतिक चैनल पर इसका कोई असर नहीं होगा।

1555516712 china 1

वही चीन का ये भी कहना है कि डोका ला में जो चीन द्वारा सड़क निर्माण हो रहा है  वह कानूनी तौर पर चीन की सीमा में हो रहा है। डोका ला चीन और भूटान के बीच एक विवादित क्षेत्र है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग  बताया कि डोका ला पुराने समय से चीन का एक हिस्सा है। यहां किसी प्रकार का विवाद नहीं है। हमारे पास इसे साबित करने के लिए पर्याप्त कारण हैं। इस इलाके में सड़क निर्माण एक संप्रभु राष्ट्र द्वारा अपनी सीमा में किया जा रहा है। यह पूरी तरह सही है।

20 जून को हुई सर्वोच्च अधिकारियों की फ्लैग मीटिंग के बाद भी तनाव कम नहीं हुआ है जिसके जिसके बाद इंडियन आर्मी ने चीनी आर्मी को रोकने के लिए मानव श्रृंखला बना दी है। वही ये बताया भी जा रहा है कि चीनी आर्मी लगातार भारतीय सीमा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद इंडियन आर्मी ने Line of Actual Control(LAC) पर रोक कर रखा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।