मुख्यमंत्री फडणवीस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री फडणवीस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

NULL

लातूर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का हेलीकॉप्टर लातूर जिले के निलंगा में तकनीकी खामी के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि मुख्यमंत्री सुरक्षित है।

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक दुर्घटना थी और हेलीकॉप्टर को काफी क्षति पहुंची है। मुख्यमंत्री राज्यभर के किसानों से संपर्क बढ़ाने के लिए भाजपा के ”शिवार संवाद सभा’ में शिरकत करने के लिए लातूर गए थे। उन्होंने संवाददातादओं से कहा, ”मैं सुरक्षित हूं। एक छोटी सी दुर्घटना थी। लोगेां को अफवाहों में विश्वास नहीं करना चाहिए।” निलंगा में हवाईपट्टी से उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई थी। वह वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

helicopter

मुख्यमंत्री ने कहा, ”कोई घायल नहीं हुआ। मेरे मीडिया सलाहकार केतन पाठक को हल्की चोटें आईं है।” महाराष्ट्र की 11 करोड़ जनता की दुआओं मैं सुरक्षित हूं।” हेलीकॉप्टर का पायलट भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

यह एक नया हेलीकॉप्टर है। हम इस घटना के बारे में पुलिस से जानकारी लेंगे।” हाल ही में विदर्भ क्षेत्र के गढ़चिरौली की यात्रा के दौरान भी उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आई थी जिसके बाद उन्हें नागपुर के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।