आर्थिक विकास दर में गिरावट के अनुमान को लेकर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्थिक विकास दर में गिरावट के अनुमान को लेकर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर पांच

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर पांच फीसदी रहने के अनुमान को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था की उपेक्षा करने का और कुप्रबंधन का प्रमाण है। 
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘कल जारी की गई राष्ट्रीय आय 2019-20 के अग्रिम अनुमान भाजपा सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था की उपेक्षा और कुप्रबंधन की कहानी कहते हैं।
1578474983 chd1
पांच फीसदी की अनुमानित वार्षिक वृद्धि अतिशयोक्तिपूर्ण है। पहली छमाही में आर्थिक वृद्धि दर 4.75 फीसदी थी तो यह विश्वास करना मुश्किल है कि दूसरी छमाही में यह 5.25 फीसदी होगी।’’ 
1578475018 chd2
उन्होंने दावा किया, ‘‘ प्रमुख क्षेत्र पांच फीसदी से कम दर पर विकसित होंगे। वास्तव में यह 3.2 फीसदी से अधिक नहीं होगी। इनमें कृषि, खनन, विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र शामिल हैं। इस प्रकार, सभी रोजगार पैदा करने वाले क्षेत्र 3.2 फीसदी या उससे कम की दर से ही बढ़ेंगे।’’ 
1578475044 chd3
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार का दावा है कि लाखों नौकरियां पैदा हो रही हैं, यह एक बड़ा जुमला है। 2019-20 में मौजूदा कीमतों पर ‘ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन’ (जीएफसीएफ) 28.1 फीसदी होगा, जो हाल के वर्षों में सबसे कम है और शिखर से तीव्र गिरावट है। 
1578475090 chd4
इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि व्यापारिक व्यक्ति भारत में निवेश करने के लिए इच्छुक नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रति व्यक्ति जीडीपी 4.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी… अधिकांश भारतीयों को अपनी आय और जीवन की गुणवत्ता में बहुत कम या कोई वृद्धि दिखाई नहीं देगी।’’ 
1578475119 chd5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।