पीएम की योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ आगे निकला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम की योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ आगे निकला

NULL

रायपुर : छत्तीसगढ़ में राज्य एवं केन्द्र की विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के मामले में रोचक तथ्य सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों से आगे निकलता नजर आ रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में राज्य सरकार को बड़ी सफलता मिली है।

योजनाओं के अब तक के क्रियान्वय के मामले में राज्य सरकार सबसे आगे हैं। हालांकि यह ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के मामले में है। वहीं उन योजनाओं में भी जहां ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वय में बेहतर सफलता मिली है। ग्राम स्वराज अभियान के समीक्षा के दौरान राज्य शासन ने इन उपलब्धियों को सार्वजनिक किया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री के सात महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन भी राज्य के 14 जिलों के 346 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। अब तक की स्थिति में पीएम की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में छत्तीसगढ़ की स्थिति सबसे बेहतर है।

वहीं लक्ष्य के तहत इन ग्राम पंचायतों में योजनाओं का फायदा हितग्राहियों को सौ फीसदी दिया जाना है। इस संबंध में कार्यवाही भी लगभ पूरी हो चुकी है। वहीं ज्यादातर हितग्राही लाभान्वित हो चुके हैं। सरकार का कुछ इसी तरह का दावा है हालांकि वास्तविक स्थिति को लेकर धरातल में अभी कुछ क्रियान्वयन बाकी है।

सूत्रों के मुताबिक औसत तौर पर राज्य सबसे आगे है वहीं अलग-अलग योजनाओं के नजरिए से देखा जाए तो राज्य कहीं पहले तो कहीं दूसरे स्थान पर है। वहीं सबसे धीमी गति वाली योजनाओं में क्रियान्वयन को लेकर तीसरे स्थान पर है।

इधर प्रदेश में स्वच्छता अभियान से लेकर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर सरकार ने जरूर तेजी दिखाई है। इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर निर्देशों और कसावट के बाद क्रियान्वयन की स्थिति भी सुधरी है। आने वाले दिनों में योजनाओं के सौ फीसदी क्रियान्वयन की स्थिति में छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।