Chhattisgarh: सुकमा में नक्सली हमले के बाद तीन गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता Chhattisgarh: Three Naxalites Arrested In Sukma, Attacked Central Reserve Police Force Team
Girl in a jacket

Chhattisgarh: सुकमा में नक्सली हमले के बाद तीन गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

Chhattisgarh

Chhattisgarh के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के दल पर हमले में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस नक्सली हमले में एक अधिकारी की मृत्यु हो गई थी तथा एक अन्य जवान घायल हो गया था। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीनों नक्सलियों को रविवार सात जनवरी को जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पांडुमेटा पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया।

  • छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने पुलिस बल पर हमले में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया
  • नक्सली हमले में एक अधिकारी की मृत्यु हो गई थी तथा एक अन्य जवान घायल हो गया था

इन स्थानों से किया गया गिरफ्तार

poli

उसने बताया कि सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था और उस दल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। उसने बताया कि ये जवान जब पांडुमेटा पहाड़ियों के करीब थे तब उन्होंने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों, मडकम हांडा (35), मिडियम पोडिया (38) और कोरसा धुरवा (21) को गिरफ्तार कर लिया। तीनों जगरगुंडा क्षेत्र में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य के रूप में सक्रिय थे। अधिकारियों ने बताया, गिरफ्तार नक्सली 17 दिसंबर को CRPF की 165वीं बटालियन के एक दल पर हुए हमले में शामिल थे। हमले में CRPF के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की मौत हो गई थी और एक आरक्षक गोली लगने से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ, घटना से जुड़े चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।