Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

गरियाबंद में नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली ढेर।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार रात से नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में छह महिलाओं के शवों को भी बरामद किया गया है। आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि 19 जनवरी की शाम से मुठभेड़ शुरू हुई थी। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 17 हथियार भी बरामद किए गए हैं, साथ करीब दो दर्जन से अधिक आईईडी को भी निष्क्रिय किया गया है। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जंगलों में अभियान लगातार जारी है।

हथियार और गोला-बारूद बरामद

उन्होंने मुठभेड़ के बारे में बताया, मौके से कई हथियार बरामद हुए हैं और जो सूचनाएं मिली हैं, उसके मुताबिक मुठभेड़ के दौरान कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने के सबूत मिले हैं।नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने कहा, छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक और पुलिस मुख्यालय स्तर पर कुछ सूचना प्राप्त हुई थी। मैं खुद इसमें शामिल था, जिसके बाद योजना बनाई गई और उसके बाद छत्तीसगढ़ के सुरक्षाकर्मियों की मदद के लिए ओडिशा की फोर्स का भी सहयोग मांगा गया था, लेकिन योजना स्तर पर वह शामिल नहीं थे। हालांकि, बाद में वहां से भी मदद आई और इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

मृत नक्सलियों की संख्या बढ़ने पर उन्होंने कहा, अक्सर देखते हैं कि नक्सली एनकाउंटर में जितने भी शव बरामद होते हैं, मरने वालों की संख्या उससे भी ज्यादा होती है। गरियाबंद में नक्सलियों की गतिविधियों को अचानक से बढ़ने पर आईजी रेंज ने कहा, यह नक्सली यहां रहा करते थे और वह यहां पर काफी प्रभावी थे। इनका बस्तर से आवागमन बना रहता है। मुठभेड़ गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के घने जंगलों में हुई है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। जानकारी के अनुसार, इस इलाके में 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे, जिनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। फिलहाल सुरक्षाबलों ने जंगल के हर कोने में तलाशी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।