रायगढ़ के गजानन पुरी कॉलोनी में ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी भीषण आग में 200 से अधिक ट्रांसफार्मर जल गए। आग की वजह से आसपास की कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और कई घरों को खाली कराया गया। फायर ब्रिगेड ने पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सोमवार को ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जल गए। कई किलोमीटर तक लपटें और काला धुआं दिखाई दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना रायगढ़ के कोटरा रोड के गजानन पुरी कॉलोनी की है।
सोमवार सुबह 9 बजे अचानक ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लग गई। आग की भीषण लपटें देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। इस दौरान करीब 200 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कुछ घरों का सामान भी जलकर राख हो गया
जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर तक लपटें और काला धुआं दिखाई दे रहा था। आग की वजह से आसपास की कॉलोनी में भी अफरा-तफरी मच गई। कई घरों को खाली कराया गया। इस दौरान पड़ोस के घर में रहने वाले राहुल सोनी का काफी सामान भी आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
#WATCH छत्तीसगढ़ | बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता गुंजन शर्मा ने कहा, “सभी दमकल गाड़ियां 15-20 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं और ज्वलनशील तत्वों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई… आग ने सभी फेल ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है…” https://t.co/lhIZ0ecSm1 pic.twitter.com/yVfv2UH7nt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025
करीब 30 लाख का नुकसान
रायगढ़ के इस सब स्टेशन में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। पिछली घटना में भी लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए थे, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। लगातार दूसरी बार इस स्टोर में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आज की आग में बिजली विभाग के 200 से अधिक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए, जिसमें 30 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।