छत्तीसगढ़ : रोड शो के दौरान बोले शाह - आपके आर्शीवाद से फिर रमन सिंह की सरकार बनेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ : रोड शो के दौरान बोले शाह – आपके आर्शीवाद से फिर रमन सिंह की सरकार बनेगी

रोड शो के दौरान 52 स्वागत द्वार बनाए गए थे। रोड शो में सबसे आगे बाइक सवारों की

ढोल की थाप और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में आज रोड शो किया। राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा की जा रही ‘विकास यात्रा’ अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष यहां पहुंचे थे। अंबिकापुर के खारसिया नाका इलाके से दोपहर के बाद अमित शाह ने जब रोड शो शुरू किया, तब बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राज्य के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर शहर की संकरी सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग शाह के स्वागत के लिए खड़े थे। रोड शो करीब 5 किलोमीटर लंबा था और यह शहर के अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, गांधी चौक और अंबेडकर चौक से होकर गुजरा। शाह के काफिले ने यह दूरी करीब 45 मिनट में तय की।

यह रोड शो पी जी कॉलेज मैदान में खत्म हुआ, जहां शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा , राज्य के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा और कैबिनेट के दूसरे सहयोगी भी मौजूद थे। रोड शो के दौरान 52 स्वागत द्वार बनाए गए थे। रोड शो में सबसे आगे बाइक सवारों की एक रैली थी उसके बाद गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था। इस दौरान विभिन्न लोक कलाकारों की मौजूदगी और ढोल की थाप ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। मार्ग में जगह-जगह बैनर और झंडे भी लगाए गए थे। अपने रोड शो में शाह ने चुनावी अभियान की शुरूआत करते हुए लोगो से डा.रमन सिंह को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन की अपील की।

शाह ने आज यहां मुख्यमंत्री डा.सिंह की राज्य में चल रही विकास यात्रा में शामिल होने के बाद एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए तमाम अटकलों पर विराम लगाकर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के ही नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरने और डा.सिंह को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक बार फिर समर्थन की अपील की। उन्होने लोगों से कहा कि आपका सिर कभी भी रमन सिंह ने नहीं झुकने दिया। आने वाले चुनाव में आपके आर्शीवाद से फिर रमन सिंह की सरकार बनेगी। उन्होने सभा में मौजूद लोगों से हाथ उठाकर कहा कि मुझे बताओ चौथी बार रमन सिंह को आशीर्वाद देंगे। जनता की ओर से दोनों हाथ उठाकर जवाब उन्हें हां में दिया गया।

उन्होने लोगों से कहा कि इस बार वह बीजेपी को सामान्य बहुमत नही बल्कि दो तिहाई बहुमत दे और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़ फेंके। उन्होने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें 55 साल में उसने कुछ नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि..वह पूछते हैं कि मोदी जी ने चार साल में क्या किया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा हमें आपको हिसाब देने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता और देश की जनता ने हमें यहां बिठाया है। उसे हिसाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपकी चार पीढ़ ने शासन किया तो क्या दिया। आपके परिवार का 55 साल तक शासन रहा, लेकिन देश का विकास क्यों नहीं हुआ।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।