Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सली मारे गए थे। जिसमें से 22 के शवों की पहचान हो गई है। रविवार को यह जानकारी देते हुए आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि इन 22 नक्सलियों पर 1.67 करोड़ रुपये का इनाम था। शुक्रवार को नक्सलियों के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिलाएं हैं।
छत्तीसगढ़: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की घटना स्थल से तस्वीरें।
कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से अब तक 22 की पहचान हो चुकी है। एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303… pic.twitter.com/52vz4Cc07n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
तलाशी के दौरान बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
तलाशी अभियान जारी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और डीआरजी के अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी मौके पर भेजे गए हैं। एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कैलिबर 303 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
#WATCH छत्तीसगढ़: नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने की घटना स्थल से तस्वीरें। कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से अब तक 22 की पहचान हो चुकी है। एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल,… pic.twitter.com/kMycUV7Slt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो अन्य प्रमुख नक्सलियों की पहचान सुरेश सलाम और मीना मड़कम के रूप में हुई है, जो डिवीजनल कमेटी के सदस्य थे। दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। वहीं, 8 नक्सलियों की पहचान पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) कंपनी नंबर छह के सदस्यों के रूप में हुई है। जबकि पांच की पहचान माओवादियों की क्षेत्रीय समिति के सदस्यों के रूप में हुई है। यह ऑपरेशन माओवादियों और उनके पूर्वी बस्तर डिवीजन और पीएलजीए कंपनी के लिए बड़ा झटका है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 24 साल बाद सुरक्षा बलों का यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।