Chhath Puja : जानिए क्यों मनाया जाता है छठ, क्या है इसका पौराणिक महत्व - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja : जानिए क्यों मनाया जाता है छठ, क्या है इसका पौराणिक महत्व

Register Login

जानिए क्यों मनाया जाता है छठ, क्या है इसका पौराणिक महत्व

indian devotees celebrating chhath puja ghaziabad uttar pradesh india november ancient hindu festival native to 327084562

उत्तर प्रदेश और खासकर बिहार में छठ का विशेष महत्व है।

d5ccdb120f23d67e0143fd9bf25d37e9

छठ सिर्फ एक पर्व नहीं है, बल्कि महापर्व है, जो पूरे चार दिन तक चलता है।

pexels uttarayan saha 1957846 19634843

नहाए-खाए से इसकी शुरुआत होती है, जो डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त होती है

indian devotees celebrating chhath puja ghaziabad uttar pradesh india november ancient hindu festival native to 327084693

छठ पूजा की परंपरा कैसे शुरू हुई, इस संदर्भ में कई कथाएं प्रचलित हैं

pexels yogendras31 1630784

एक मान्यता के अनुसार, जब राम-सीता 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, तब रावण वध के पाप से मुक्त होने के लिए उन्होंने ऋषि-मुनियों के आदेश पर राजसूर्य यज्ञ करने का फैसला लिया।

pexels photo 10211233

पूजा के लिए उन्होंने मुग्दल ऋषि को आमंत्रित किया। मुग्दल ऋषि ने मां सीता पर गंगाजल छिड़ककर पवित्र किया और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सूर्यदेव की उपासना करने का आदेश दिया।

Register Login

इससे सीता ने मुग्दल ऋषि के आश्रम में रहकर छह दिनों तक सूर्यदेव भगवान की पूजा की थी। सप्तमी को सूर्योदय के समय फिर से अनुष्ठान कर सूर्यदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।