Chhath Puja : छठ की पूजा ‘ठेकुआ’ के बिना अधूरी, क्यों ये प्रसाद के लिए है जरूरी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja : छठ की पूजा ‘ठेकुआ’ के बिना अधूरी, क्यों ये प्रसाद के लिए है जरूरी?

छठ पूजा में ठेकुआ का महत्व: जानिए क्यों है यह प्रसाद अनिवार्य

छठ की पूजा ‘ठेकुआ’ के बिना अधूरी, क्यों ये प्रसाद के लिए है जरूरी?

thekua 1700117774

छठ पूजा में बहुत से पकवान छठी मैया के लिए बनते हैं, लेकिन कहा जाता है कि बिना ‘ठेकुआ’ के छठ पूजा अधूरी होती है

105315461

क्या बिना ठेकुआ के हो सकती है छठ पूजा? क्या है इसका महत्व

images 1

यह पर्व 4 दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है और चौथे दिन सूर्य को जल देकर छठ पूजा का समापन होता है

105253464

छठ पर्व के दौरान बहुत से पकवान बनते हैं

images

जैसे खरना के दिन गुड़ और चावल की खीर बनती है, इसके अलावा कई तरह की सब्जियां बनाई जाती हैं, लेकिन एक चीज जो सबसे खास है वो है ठेकुआ

thekua recipe in hindi 1700200908642

छठ का नाम आते ही मुंह से ठेकुआ का नाम जरूर आता है, क्योंकि प्रसाद में खासतौर पर इसे रखा जाता है

12c71150 74bd 48ed bc9e d05a63296ce0

ठेकुआ को छठी मैया के साथ -साथ सूर्य देवता को भी चढ़ाया जाता है, ठेकुआ का प्रसाद गेहूं के आटे, गुड़ और सूजी से बना होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।