रायपुर: छत्तीसगढ़ में रमन सरकार ने विकास के मामले फिर छलांग लगाई है। मुख्य रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वर्ष 2013 से 2017 तक विकास के मामले अव्वल स्थान प्राप्त किया है। स्टेटस आफ ग्रोथ में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ को देश के सबसे तेजी से बढ़ते तीन राज्यों में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के साथ ही हरियाणा और गुजरात भी शामिल किए गए हैं। दरअसल, रमन सरकार की तीसरी पारी में कामकाज और योजनाओं के साथ विकास पर अधिक फोकस किया गया है। सभी सेक्टरों में बेहतर काम हुए हैं।
वहीं कई योजनाओं को तो दूसरे राज्यों ने भी अपनाया है। हालांकि संबंधित रिपोर्ट मुद्रास्फीति, राजकोषीय और स्वास्थ्य के मानकों के आधार पर आंका गया है। निर्माण और विनिर्माण के मामले में भी गुजरात के साथ छत्तीसगढ़ ने दर्जा पाया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सरकार ने सुविधाओं का विस्तार करते हुए आम लोगों को राहत दी है। पहले दूरस्थ क्षेत्रों में अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का अभाव था।
वहीं डाक्टर के साथ स्टाफ और एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं थी। नतीजतन बस्तर समेत वनांचल क्षेत्रों में लोगों को ईलाज के लिए कई किमी दूर चलकर आना पड़ता था। सरकार ने वहां सुविधाओं का विस्तार करते हुए कवायदें की है। इधर क्रिसील की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि ग्रोथ ही छत्तीसगढ़ की पहचान है। यह सरकार और राज्य की उपलब्धि है इससे ही राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ ने अपनी अलग जगह बनाई है।
इससे राज्य को फास्टेस्ट ग्रोथ के साथ निवेश में भी बड़ा फायदा हुआ है। सीएम ने दावा किया कि 14 साल में सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम किया है। हालांकि राज्य गठन के अभी महज 17 साल ही हुए हैं। यह युवावस्था में ही बड़ी उपलब्धि हासिल करने में ही राज्य को कामयाबी मिली है। हालांकि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। विनिर्माण के मामले में भी सरकार ने सुविधाएं विकसित कर मुकाम हासिल किया है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।