गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाना जरूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाना जरूरी

NULL

उज्जैन : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीब महिलाओं को निरूशुल्क गैस कनेक्शन पूरे देश में उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्जैन के विक्रम कीर्ति मन्दिर में उज्ज्वला दिवस मनाया गया।उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

उज्ज्वला योजना से महिलाओं को नि:शुल्क गैस टंकी एवं चूल्हा वितरण करने से उनके चेहरे पर सहज मुस्कान दिखाई दे रही है। पूरे देश में शुक्रवार 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जा रहा है। उज्जैन जिले में भी लगभग 50 स्थानों पर उज्ज्वला दिवस मनाया गया। बताया गया कि प्रथम चरण में उज्जैन जिले के 59 गांव के घरों को धुंआरहित करने का लक्ष्य रखा गया है।

सांसद प्रो.मालवीय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना में से एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। योजना के तहत शासन ने धुंआरहित गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। योजना बनाने के पूर्व प्रधानमंत्री ने देश के सम्पन्न लोगों से आग्रह किया था कि वे गैस की सब्सिडी छोड़ें, ताकि जिन गरीबों के घरों में गैस कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सके। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री के आव्हान से देश के 1 करोड़ 36 लाख से अधिक लोगों ने सब्सिडी छोड़ी। इससे गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाकर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है।

शासन की योजनाओं का लाभ अब सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में पहुंच रहा है। बिचौलियों का कोई किसी प्रकार का दखल अब नहीं है। गैस घर-घर पहुंचाने हेतु पाइप लाईन का भी कार्य तेज गति से चल रहा है। लाखों घरों में पाईप लाईन के माध्यम से गैस पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए सांसद प्रो.मालवीय ने कहा कि देश में करोड़ों घरों में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। देश में निःशुल्क गैस एवं चूल्हा गरीबों को उपलब्ध कराने के लिये 5 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसे अब सरकार ने बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।