हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में तेदेपा की हार को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नायडू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंप दिया और राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया।
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘ श्री नारा चंद्रबाबू नायडू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘ माननीय राज्यपाल ने नायडू का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे आग्रह किया है कि नयी सरकार के गठन तक वह अपना पद संभालें।’’