गरीब, किसान तथा महिलाओं को समर्पित है केन्द, सरकार : कुशवाहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गरीब, किसान तथा महिलाओं को समर्पित है केन्द, सरकार : कुशवाहा

NULL

देवरिया : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविन्द कुशवाहा ने आज कहा कि केन्द, सरकार गरीब, किसान,महिला और युवाओं के उत्थान और विकास के लिये समर्पित है। केन्द, सरकार के चार साल पूरे होने पर सलेमपुर से भाजपा सांसद कुशवाहा ने आज पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने देश के विकास तथा जनता की बुनियादी सुविधाओं रोटी,कपड़ और मकान के लिये कृतसंकल्पित हैं।

 उन्होंने बताया कि सरकार का मकसद स्वच्छता,स्वास्थ्य और विकास के मसलों पर काम करना है। घर घर में शौचालय हो इस पर सरकार काम कर रही है। देश की आधी आबादी की असुविधा को देखते हुये उज्जवला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेन्डर और चूल्हे दिया गया है और दिया जा रहा है। इसी तरह से देश के गरीब लोगों के लिये आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा सरकार दे रही है। इस योजना के तहत देश में इसके पात्र परिवार करीब दस करोड़ के पचास करोड़ लोगों को इस योजना से जोड़कर इसका लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है। सरकार की योजना है कि 2022 तक देश के हर नागरिक के पास अपना छत,घर हो। जनधन योजना के तहत देश में 30 करोड़ लोगों का विभिन्न बैंकों में खाता खोला गया है। श्री कुशवाहा ने कहा कि देश में बिजली से वंचित 18456 गांवों में शत प्रतिशत बिजली देने का काम केन्द, की भाजपा सरकार ने किया है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।