केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं तथा अगले 3 दिन में 2.67 लाख खुराक और मुहैया कराई जाएंगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
बयान में कहा गया, ‘‘21 मई 2021 तक औसत के आधार पर की गई गणना के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 19,73,61,311 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं।’’ मंत्रालय ने कहा,‘‘1.60 करोड़ से अधिक खुराकें (1,60,13,409) अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।’’ बयान में कहा गया कि 2,67,110 खुराकें आपूर्ति करने की प्रक्रिया में हैं और तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया करा दी जाएगी।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार छठे दिन 3 लाख से नीचे रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है।