सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है, जिससे छात्रों में उत्सुकता बढ़ गई है। बोर्ड ने डिजीलॉकर एक्सेस देकर छात्रों को पहले से तैयार कर दिया है। पिछले साल 13 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था, इस बार भी उसी तारीख के आसपास परिणाम आने की उम्मीद है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड की ओर से एक या दो दिन में इसका ऐलान हो सकता है. बता दें, रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर आएगा। बोर्ड ने पहले ही छात्रों को डिजीलॉकर का एक्सेस देकर हलचल बढ़ा दी है. पिछले साल 13 मई 2024 को बोर्ड की तरफ से 10 वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट अनाउंस किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई की तरफ से 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम किए गए थे. इनमें लगभग 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.
छात्र पिछले कई दिनों से सीबीएसई रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि एक या दो दिन में बोर्ड की ओर से रिजल्ट का ऐलान किया जा सकता है.
छात्रों को मिला डिजीलॉकर एक्सेस
बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को डिजीलॉकर का उपयोग करने की अनुमति पहले ही दे दी है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 13 मई को सीबीएसई का रिजल्ट घोषित किया गया था, इस बार भी इसी तारीख के आसपास नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है. इसी वजह से बोर्ड ने रिजल्ट से कुछ दिन पहले ही छात्रों को डिजीलॉकर एक्सेस मुहैया करा दिया है. छात्र इस बार न केवल आधिकारिक वेबसाइट पर बल्कि डिजीलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक छह अंकों का पिन दिया गया है, जिसे संबंधित स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा.
रिजल्ट को लेकर कई बार फैली फेक न्यूज
इस साल सीबीएसई रिजल्ट को लेकर कई बार सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां फैलाई गईं.पहले कहा गया कि नतीजे 2 मई को आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर 6 मई की तारीख सामने आई, जो बाद में गलत साबित हुई. इन अफवाहों के बाद बोर्ड ने खुद सामने आकर साफ किया कि छात्र केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
छात्रों को 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों को देखने के लिए निम्नलिखत स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
-
सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर कक्षा 10वीं या 12वीं का रिजल्ट लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
-
अब आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरकर लॉगिन करें.
-
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
-
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.
CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब साल में दो बार, 2026 से लागू होगी नई नीति