CBSE Class 10th Result 2018 : आज शाम को 4 बजे आएंगे 10वीं के नतीजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CBSE Class 10th Result 2018 : आज शाम को 4 बजे आएंगे 10वीं के नतीजे

NULL

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा परिषद यानी कि CBSE Class 10th के नतीजे मंगलवार, 29 मई को शाम 4 बजे जारी। लेकिन अब यह इंतजार अगले कुछ घंटों में खत्म होने जा रहा है। अब सीबीएसई 29 मई को शाम चार बजे 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर शनिवार को ही ट्वीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों के दौरान 10वीं के परिणामों की तारीख बता दी जाएगी। इस कड़ी में सोमवार को दोपहर बाद सीबीएसई ने परिणाम की तारीख व समय का भी एलान कर दिया। इस बाबत अनिल स्वरूप ने खुद सोमवार दोपहर ट्वीट कर बाकायदा तारीखों का एलान किया है।

ट्वीट के मुताबिक, 10वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू की थी। इसी वर्ष आठ साल बाद दसवीं के छात्रों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल किया गया था। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 1638428 विद्यार्थियों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। गौरतलब है कि 10वीं गणित की परीक्षा लीक होने का मामला सामने आया था, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि वो 10वीं गणित की परीक्षा फिर से आयोजित नहीं करेगी।

बोर्ड के इस फैसले के बाद देशभर के 16 लाख छात्रों को बड़ी राहत मिली है। अपने इस फैसले के पीछे बोर्ड ने तर्क दिया था कि 10वीं गणित का पर्चा लीक होने का ज्यादा व्यापक असर नहीं हुआ है और इसलिए परीक्षा फिर से आयोजित नहीं की जाएगी। यहां पर बता दें कि (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 26 मई की दोपहर को जारी कर दिया था, जिसमें गौतमबुद्ध नगर के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर टॉप किया है, जबकि 498 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एसएजे स्कूल, वसुंधरा गाजियाबाद की छात्रा अनुष्का चंद्रा रही हैं। वहीं, 497 अंकों के साथ सात छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इस वर्ष कुल 83.01 फीसद छात्र पास हुए। जो पिछले वर्ष के पास फीसद से तकरीबन एक फीसद अधिक है। पिछले वर्ष 82.02 फीसद छात्र पास हुए थे। इस वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियां 9.32 फीसद से आगे रहीं हैं।

सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुई थीं। सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष 11510 स्कूलों के कुल 11,84386 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इन छात्रों के लिए देश- विदेश में कुल 4145 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से कुल 1106772 छात्र शामिल हुए और 918763 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के अनुसार पास हुए छात्रों में 72599 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए थे। जबकि 12737 छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि 91818 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। जिनका कुल फीसद 8.30 है। इस वर्ष जारी परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम परिक्षेत्र अव्वल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई क्षेत्र व तीसरे स्थान पर दिल्ली परिक्षेत्र रहा है। वहीं केंद्रीय विद्यालय का पास फीसद सबसे अधिक रहा है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।