CD कांड की जांच करेगी सीबीआई , रमन कैबिनेट ने लिया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CD कांड की जांच करेगी सीबीआई , रमन कैबिनेट ने लिया फैसला

NULL

सीडी कांड आज एक नया मोड़ आ गया है । राजेश मूणत की कथित सैक्स सीडी कांड मामले में रमन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें इस मामले की सीबीआई जांच का फैसला लिया गया।

वहीं मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कांग्रेस के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस जवाब दे कि मामले में भूपेश बघेल बस ही शामिल हैं या फिर सोनिया गांधी समेत पूरी कांग्रेस इसमें शामिल है।

आपको बता दे कि सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है।  छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री राजेश मूणत ने इस मामले में राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है। मूणत अपने समर्थकों के साथ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंच कर दोनों के खिलाफ केस दायर किया। वही , विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत का इस्तीफा मांगा है। आपको बता दे कि पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद आज छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंची है।

वहीं इस मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को कथित उगाही और धमकी देने के आरोप में कल यूपी की गाजियाबाद पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया था। उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।

बता दे कि इस मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को कथित उगाही और धमकी देने के आरोप में कल वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें उनके गाजियाबाद स्थित घर से हिरासत में लिया गया था।पत्रकार विनोद वर्मा को आज सुबह लगभग 4 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके इंदिरापुरम स्थित आवास से गिरफ़्तार किया । वहीं, यूपी पुलिस ने इस मामले में कहा है कि इस गिरफ्तारी से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

वहीं विनोद का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार मुझसे खुश नहीं है। मेरे पास सिर्फ पैन ड्राइव मिला है। मेरे पास बहुत बड़ा मामला है। इस मामले को दबाने के लिए मुझे गिरफ्तार किया गया है। मैने आज तक राजेश मूणत से बात नही की है। पुलिस मुझे फंसा रही है।

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा ने कहा कि मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत की एक सेक्स सीडी है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मुझसे नाराज है। उन्होंने दोहराया कि उन्हें फंसाया जा रहा है। आपको बता दें कि राजेश मूणत राम सिंह सरकार में पीडब्लूडी मंत्री हैं।

वही छत्तीसगढ़ बीजेपी नेता ने 27 तारीख को एक प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य कांग्रेस के मुखिया को फर्जी सीडी के बहाने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।