एसएससी एग्जाम में चार परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में हुए बदलाव को लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने एक बहुत ही महतवपूर्ण नोटिस जारी किया है। आयोग की तरफ से जारी इस नोटिस में लिखा गया है कि परीक्षार्थी 26-09-2020 से 29-09-2020 तक अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र का विकल्प चुन सकते हैं।
जानिए किन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र बदलने का मौका ?
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, एंड क्वांटिटी सर्वेंइंग एंड कंट्रैक्ट) परीक्षा 2019 पेपर-1 ।
- स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एंड ‘डी’ परीक्षा 2019
- सेलेक्शन पोस्ट (फेज-8) परीक्षा 2019
- कम्बाइंड ग्रेज्युएट लेवल परीक्षा 2019 (टीयर-II और III)
अपनी इच्छानुसार परीक्षा केंद्र का चयन करने के लिए परीक्षार्थियों को कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के साथ ही कैंडिडेट्स डैशबोर्ड में लेटेस्ट नोटिफिकेशन का टैब दिखेगा। परीक्षार्थियों को सलाह है कि वे परीक्षा केंद्र चुनने के लिए दिए गए निर्देशों को बहुत ही ध्यान से पढ़ें और अपनी इच्छा के मुताबिक परीक्षा केंद्र चुनें।