भारत के एक्शन के बाद होश में आया कनाडा, धमकी मामले में कनाडाई मंत्री ने पन्नू को चेताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के एक्शन के बाद होश में आया कनाडा, धमकी मामले में कनाडाई मंत्री ने पन्नू को चेताया

भारत और कनाडा के रिश्तों में इस समय तनाव देखने को मिल रहा है। यह तनाव खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद हुआ है। इसी बीच, हिंदुओं को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनसे देश छोड़ने को कहा गया है। वीडियो की कनाडा के सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने निंदा की है।

सिख फॉर जस्टिस ने जारी किया वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, इस वीडियो को खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस ने जारी किया है। इस वीडियो में भारतीय मूल के हिंदुओं से देश छोड़ने को कहा गया है। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

नफरत और धमकी के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है
कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक ली ब्लॉक (Canada’s public safety minister Dominic LeBlanc) ने कहा कि सभी कनाडाई अपने समुदायों में सुरक्षित महसूस करने के पात्र है। हिंदू कनाडाई लोगों को लक्षित करने वाला वीडियो कनाडा के मूल्यों के विपरीत है। यहां आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर का माहौल बनाने वाले कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।