छ.ग. की स्टार्टअप कंपनियों को मिलेगा वित्तीय सहयोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छ.ग. की स्टार्टअप कंपनियों को मिलेगा वित्तीय सहयोग

NULL

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन ङ्क्षसह ने कहा है कि राज्य में स्टार्टअप प्रारंभ करने वाले युवा उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा नीतिगत, तकनीकी और वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। डा. ङ्क्षसह ने आज यहां आयोजित स्टार्टअप छत्तीसगढ़ ग्रैंड चैलेंज सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्टार्टअप प्रारंभ करने वाले युवा उद्यमियों को राज्य सरकार द्वारा नीतिगत, तकनीकी और वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये स्टार्टअप के लिए राज्य में काफी संभावनाएं हैं, यहां युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसके लिए सकारात्मक वातावरण भी है। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक कंपनियों के साथ मिलकर परस्पर सहयोग की पहल की गई है।

उन्होंने बताया कि गुगल द्वारा छत्तीसगढ़ की 36 स्टार्टअप कंपनियों को 20 हजार डालर का फ्री क्लाउड उपलब्ध कराया जाएगा। इसी तरह 3858 स्टार्टअप कंपनियों को तीन हजार डालर की फ्री क्लाउड की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप का आइडिया वट वृक्ष के बीज की तरह होता है जो बड़ा होकर वट वृक्ष की तरह हजारों लोगों को वर्षों तक सुविधा देता है। डा. ङ्क्षसह ने इस मौके पर राज्य के प्रथम इन्क्यूबेशन सेंटर का भूमिपूजन किया। इस इन्क्यूबेशन सेण्टर को केंद्र सरकार द्वारा अटल अभिनव केंद्र के रूप में चुना गया है।

राजधानी के सिटी सेंटर मॉल में लगभग 30 हजार वर्ग फीट में खोले जाने वाला यह इन्क्यूबेशन सेंटर प्रदेश के युवा उद्यमियों को वैश्विक स्तर के उद्यमियों के साथ मिलकर अपने स्टार्टअप आइडिया को विकसित करने का अवसर प्रदान करेगा। इस सेंटर में 200 से अधिक वर्क स्टेशन और अत्याधुनिक लैब बनाई गई है। जिसमें 3डी ङ्क्षप्रटर, लेजर कटर, इलेक्ट्रानिक टेङ्क्षस्टग और मल्टी मीडिया निर्माण की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रोत्साहित एवं केन्द्र सरकार द्वारा पंजीकृत राज्य के 36 स्टार्टअप से जुड़े युवा उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने की।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक निगम (सी.एस.आई.डी.सी) के अध्यक्ष छगन लाल मूंदड़ा, प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक ढांड, वाणिज्य और उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एन. बैजेन्द्र कुमार, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार ङ्क्षसह सहित राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।