मॉरीशस के लोगों द्वारा गाए राम भजन को शेयर कर बोले PM Modi, उन्होंने अपनी परंपराओं को संरक्षित रखा By Sharing The Ram Bhajan Sung By The People Of Mauritius, PM Modi Said, They Preserved Their Traditions
Girl in a jacket

मॉरीशस के लोगों द्वारा गाए राम भजन को शेयर कर बोले PM Modi, उन्होंने अपनी परंपराओं को संरक्षित रखा

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिवसीय यम-नियम का पालन करते हुए विशेष अनुष्ठान भी कर रहे हैं। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी 11 दिवसीय कठोर तपस्या के साथ व्रत भी कर रहे हैं। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज देश-विदेश के गायकों और गायिकाओं द्वारा गाए गए राम भजन को भी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं।

  • PM रोज गायकों द्वारा गाए राम भजन को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं
  • पीएम मोदी ने अब मॉरीशस के लोगों द्वारा गाए राम भजन और कथाओं को साझा किया
  • इसके साथ ही उन्होंने पायल द्वारा गाए गए भजन को भी अपने अकाउंट से शेयर किया

PM ने मैथिली ठाकुर के गाने पर भी दी प्रतिक्रिया

pmo 11

इसी के तहत पीएम मोदी ने शनिवार को मॉरीशस के लोगों द्वारा गाए गए राम भक्ति के भजन और कथाओं को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने पायल द्वारा गाए गए ‘नजरुल गीति मोनो जोपो नाम’ भजन और सबरी प्रसंग पर मैथिली ठाकुर द्वारा गाए गए भजन को भी अपने अकाउंट से श्रीराम भजन के हैशटैग के साथ शेयर किया है। प्रधानमंत्री ने मैथिली ठाकुर द्वारा शबरी के भावुक प्रसंग पर गाए गए भजन को शेयर करते हुए लिखा, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।

मॉरीशस वाले गाने को बताया अद्भुत

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के लोगों द्वारा गाए गए राम भक्ति के भजन और कथाओं को शेयर करते हुए कहा, ये बहुत अद्भुत है कि मॉरीशस के लोगों ने अपनी परंपराओं को संरक्षित रखा है और इसमें कथा और भजन के माध्यम से राम भक्ति शामिल है। इतने वर्षों तक इतनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों और भक्ति को फलते-फूलते देखना बहुत अच्छा लगता है। प्रधानमंत्री मोदी ने पायल द्वारा गाए नजरुल गीति मोनो जोपो नाम भजन को शेयर करते हुए पोस्ट कर कहा, पश्चिम बंगाल के लोगों में प्रभु श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा है। यह प्रतिष्ठित नजरुल गीति मोनो जोपो नाम है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।