देखते ही देखते उत्तराखंड में बस खाई में जा गिरी, देखे लाइव वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखते ही देखते उत्तराखंड में बस खाई में जा गिरी, देखे लाइव वीडियो

NULL

बरसात के मौसम में पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाओं का होना आम सी बात है। अब कितनी भी कोशिश की जाए पर इन इलाकों की दुर्गम स्थिति में हादसों को रोक पाना एक कड़ी चुनौती है। आपने आये दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई सड़क हादसों के बारे में सुना होगा इन्ही दुर्घटनाओं में आज एक घटना और शामिल हो गयी जब एक बस यात्रिओं को लेकर पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी और इसी दौरान भूस्खलन होने की वजह से सड़क टूट कर गहरी ढलान पर बह गयी।

1555486208 1 186बस इस लैंड स्लाइड की चपेट में आ गयी और सड़क से फिसल कर गहरे गढ्ढे में जा पहुंची ,बताया जा रहा है उस वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार थे पर सभी यात्रिओं को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस हादसे में गनीमत ये रही की जिस ढलान पर बस फिसली वहां पर पेड़ों की मौजूदगी की कारण बस गहरी खाई में नहीं गिरी और इसमें सवार यात्रिओं की जान बच गयी।

1555486208 2 139पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों भारी बारिश के चालते हालात बहुत खराब है जगह जगह लैंड स्लाइड और मार्ग टूटने की ख़बरें आती रहती है। यहाँ के निवासियों को मजबूरन इस मौसम में जान हथेली पर लेकर सफ़र करना पड़ता है।

1555486208 3 90आप इस विडियो में देखकर अंदाजा लगा सकते है अगर ये ढलान सड़क से किस तरह सेकंडों में फिसल कर नीचे जा पहुंची, बस में मौजूद यात्रिओं ने बताया की हादसा इतनी जल्दी हुआ की किसी को सँभलने का मौका नहीं मिला पर भगवान् का शुक्रियादा देते हुए सभी इस बात से खुश थे की किसी को इस हादसे में जान नहीं गंवानी पड़ी।

हमारी आपको सलाह है अगर आप बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाकों में सफ़र करते है तो अपनी सुरक्षा का बेहद ख्याल रखे क्योंकि इन इलाकों में मदद पहुँचने में काफी वक्त लग जाता है और खराब मौसम के चलते आप किसी भी मुसीबत में फंस सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।