जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले जले हुए नोट, BJP ने HC अधिकारियों पर उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से मिले जले हुए नोट, BJP ने HC अधिकारियों पर उठाए सवाल

जस्टिस वर्मा के घर से जले हुए नोट बरामद, BJP ने उठाए सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से जले हुए नोटों का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया है। भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पूरे देश में इस वक्त जस्टिस यशवंत वर्मा का मामला सुर्खियों में है। दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से भारी मात्रा में जले हुए नोटों का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग गलत काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘यह बेहद गंभीर मामला है। जिस तरह के वीडियो सामने आए हैं, उनमें नोटों के बंडल जले हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि मामला संदिग्ध है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।’

हाईकोर्ट के अधिकारियों पर उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है जो पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी। कोहली ने यह भी कहा कि जब हाईकोर्ट के अधिकारी जस्टिस वर्मा के घर पहुंचे तो कमरा पूरी तरह खाली मिला। ऐसे में सवाल उठता है कि वीडियो में दिख रहे नोटों के बंडल बाद में कहां गए? क्या किसी ने उन्हें जानबूझकर हटाया? इस मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि सच सामने आ सके।

जांच समिति गठित

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले में नकदी मिलने और जले हुए नोटों का वीडियो सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इस समिति में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू और कर्नाटक हाईकोर्ट की जज अनु शिवरामन शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा को फिलहाल किसी भी न्यायिक कार्य से दूर रहने का आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के विरुद्ध जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।