मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में नौकरशाहों का बोलबाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में नौकरशाहों का बोलबाला

NULL

नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी सरकार के शासनकाल के चौथे वर्ष में आज हुए मंत्रिपरिषद विस्तार में जिन 13 मंत्रियों ने शपथ ली उनमें से चार नौकरशाह हैं। इनमें आर के सिंह, सत्यपाल सिंह, के जे अल्फॉस और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं। राजकुमार सिंह 1975 बैच के पूर्व आइएएस अधिकारी हैं और बिहार के आरा से लोकसभा सदस्य हैं । वे केंद्रीय गृह सचिव और रक्षा उत्पादन सचिव भी रहे हैं। सत्यपाल सिंह उत्तर प्रदेश की बागपत सीट से अजीत सिंह को हराकर सांसद बने। 1980 बैच के आइपीएस अधिकारी सिंह मुंबई के पुलिस आयुक्त रह चुके हैं।

अल्फॉस 1979 बैच के आइएएस अफसर और केरल के भाजपा नेता हैं । 1989 में उनके डीएम रहते कोट्टायम सौ फीसद साक्षरता वाला देश का पहला शहर बना था। हरदीप सिंह पुरी 1974 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहने के साथ कई देशों में भारत के राजदूत रहे। हिंदू कॉलेज, दिल्ली में पढ़ाई के समय जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।