बजट 2025-26: 1 फरवरी शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट संसद में पेश करना शुरू कर दिया है। ये बजट मिडल क्लास के लिए एक बड़ी राहत बन के सामने आया है। बजट में कई बड़ी घोषणाएं इनकम टैक्स में छूट को लेकर की गई हैं। 2025-26 के आम बजट में यह ऐलान किया गया है कि 12 लाख की सालाना कमाई पर करदाताओं को कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा को बढ़ाने की बात की है। बुजुर्गों के लिए भी टैक्स से छूट की सीमा दोगुनी कर दी जाएगी। बता दें इससे पहले वित्त मंत्री छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं।
जानिए कैसी होंगी आयकर दरें-
0-4 लाख रुपये — शून्य
4-8 लाख रुपये — 5%
8-12 लाख रुपये — 10%
12-16 लाख रुपये —15%
16-20 लाख रुपये — 20%
20-24 लाख रुपये — 25%
24 लाख रुपये से अधिक – 30%
शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार
वित्त मंत्री ने शनिवार को संसद में बजट 2025-26 पेश किया है। आज बजट पेश होने की वजह से शेयर बाजार शनिवार के दिन भी खुले रहेंगे। बजट 2025-26 में कई बड़े एलान किये गए हैं। बता दें इसका लाभ सिर्फ उन टैक्सपेयर्स को मिलेगा जो इनकम टैक्स की नई व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे। पुरानी टैक्स व्यवस्था वालों के लिए ये लागू नहीं होता और उनके लिए यह एक निराशा की बात हो सकती है।