तेज प्रताप की शादी में तेजस्वी भी जमकर नाचे, VIDEO's शेयर कर लिखा - 'देसी ब्याय ऑन द फ्लोर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेज प्रताप की शादी में तेजस्वी भी जमकर नाचे, VIDEO’s शेयर कर लिखा – ‘देसी ब्याय ऑन द फ्लोर’

NULL

पटना:  विवाह के पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को छह सप्ताह के लिए मिली सर्शत जमानत ने शादी की खुशियों को बढ़ा दिया। इस खुशी में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी डांस ‌किया। ‌जिसका उन्होने वी‌डियो शेयर ‌किया।

https://www.facebook.com/tejashwiyadav/videos/1863432567012673/

लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार की शाम राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इसके साथ ही बिहार के दो सियासी परिवारों की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गयी। इस विवाह को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। तेजप्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय शाम को पारंपरिक रूप से शादी के बंधन में बंध गए।

लालू प्रसाद की सात बेटियों के बाद उनके बड़े बेटे का विवाह हो रहा था, इस कारण इस विवाह में कुछ भी कमी न रहे इसका खास ख्याल रखा जा रहा था। विवाह के पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू को छह सप्ताह के लिए मिली सर्शत जमानत ने भी शादी की खुाशियों को बढ़ा दिया। परिवार, रिश्तेदार एवं राजद समर्थकों की खुशियां बढ़ी नजर आ रही थी। तेजप्रताप के परिणय सूत्र में बंधने के पूर्व शुक्रवार को हल्दी और मटकोर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेजप्रताप को सभी बड़े-बुजुगरे ने हल्दी लगाई और फिर मटकोर किया गया।

https://www.facebook.com/tejashwiyadav/videos/1860999357255994/

इसके पूर्व महिला संगीत के कार्यक्रम में दोनों परिवारों के सदस्यों ने जमकर मस्ती की। इधर, शादी के दौरान दोनों घर मंगल गीतों से गूंजायमान हो रहे थे।तेजप्रताप की बारात शाम सात बजे लालू के आवास से पटना हवाई अड्डे के नजदीक वेटनरी कॉलेज के खेल मैदान के लिए निकली। वेटनरी मैदान में बने मंच पर जयमाला की रस्म हुई और यहीं मेहमानों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस समारोह में 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल हुए।

https://www.facebook.com/tejashwiyadav/videos/1861248727231057/

उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप और चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में हुई थी।

 

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।