Bombay-Howrah Mail: झारखंंड में बॉम्बे-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे हुई बेपटरी
Girl in a jacket

Bombay-Howrah Mail: झारखंंड में बॉम्बे-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे हुई बेपटरी, 2 की मौत 20 घायल

Bombay-Howrah Mail

Bombay-Howrah Mail: रायकेला-खरसावां: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 से जयदा घायल हो गए।

Highlights

  • बॉम्बे-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
  • हादसे में 2 की मौत और 20 घायल
  • हादसे के कारण कई ट्रेनों को किया गया रद
  • झामुमो, ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता सहित कई नेताओं ने आलोचना की

Bombay-Howrah Mail के 18 डिब्बे पटरी से उतरे

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के बॉम्बे-हावड़ा मेल(Bombay-Howrah Mail) बेपटरी होने से अब तक 2 लोगो की मौत और 20 घायल हो गए। ये हादसा पोटोबेड़ा (सरायकेला खरसावां जिले) में हुआ। दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया की यह दुर्घटना 30 जुलाई को सुबह 3:43 बजे हुई। हाल ही में ऐसे कई रेल दुर्घटनाये हुई है जिससे यात्री की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि बीते सोमवार को दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति भी दो हिस्सों में बंट गई।

हावड़ा-मुंबई मेल कैसे मालगाड़ी से टकराई, सुबह 3.45 बजे पोल नंबर 2993 के पास आखिर क्या हुआ? - हिन्दी समाचार,Latest News Hindi News in Hindi, ताजा खबरें, हिन्दी ...

कांग्रेस सहित कई नेताओ ने की आलोचना

लगातार हो रही रेल हादसे को लेकर झामुमो, ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता सहित कई नेताओ ने इसकी आलोचना की है। ममता ने सिलसिलेवार रेल दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया,”एक और भयावह रेल दुर्घटना! झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में आज सुबह हावड़ा-मुंबई मेल(Bombay-Howrah Mail) पटरी से उतर गई, कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए, यह दुखद परिणाम है।” वहीं जेएमएम ने भी केंद्र की आलोचना करते हुए रेल मंत्री से काम पर ध्यान देने को कहा। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मंगलवार को झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने की घटना पर दुख व्यक्त किया।

यात्रियों के लिए भेजी गई राहत ट्रेन

जिला प्रशासन ने बताया कि सभी यात्रियों को दुर्घटना स्थल से चक्रधरपुर ले जाया गया है, जहाँ उनकी आगे की यात्रा के लिए एक विशेष ट्रेन उपलब्ध है तथा बचाए गए कुछ यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार वहां चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने पीटीआई को बताया कि रेलवे राहत और ट्रैक बहाली पर ध्यान केंद्रित कर रहा है

हादसे के कारण कई ट्रेनों को किया गया रद्द

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल(Bombay-Howrah Mail) के पटरी से उतरने की घातक घटना के बाद रेलवे ने इस मार्ग पर नौ ट्रेनों को रद्द करने और कुछ समय के लिए रोकने की घोषणा की है। साथ ही साथ यात्रिओं की मदद के लिए भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
सीएसएमटी – 022-22694040, दादर – 9136452387, कल्याण – 8356848078, ठाणे – 9321336747, टाटानगर: 06572290324, चक्रधरपुर: 06587 238072, राउरकेला: 06612501072/06612500244, हावड़ा: 9433357920/03326382217, झारसुगुड़ा: 06645-272530।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।