एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित Bomb Threat In Air India Flight, Emergency Declared At Thiruvananthapuram Airport
Girl in a jacket

एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया की एक घरेलू उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। घटना के बाद एयरपोर्ट पर तुरंत आपातकाल घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार धमकी के बाद सुबह करीब आठ बजे फ्लाइट ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड किया। जिसके बाद विमान को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बम की धमकी की वजह से विमान के अंदर बैठे लोगों में भी भय का माहौल था। एयर पोर्ट पर जब लोगों को विमान से बाहर निकाला गया, उसके बाद उन लोगों ने राहत की सांस ली।

  • तिरुवनंतपुरम जा रही एअर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी मिली है
  • इसके बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया
  • घटना के बाद एयरपोर्ट पर तुरंत आपातकाल घोषित कर दिया गया
  • जिसके बाद विमान को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन बे में ले जाया गया

पायलट ने धमकी की सूचना दी

air india flight



बताया जा रहा है कि पायलट ने विमान के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के पास पहुंचने पर बम की धमकी की सूचना दी। विमान में कुल 135 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। हवाई अड्डे का परिचालन फिलहाल निर्बाध रूप से जारी है। विमान को लेकर जो भी जानकारी मिली है, उसके आधार पर जांच की जा रही है। धमकी कहां से मिली और किसने दी, इसके पीछे के कारणों की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इस बीच, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर विमानों का सामान्य संचालन जारी है और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

police 4



इससे पहले जून में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकीयों को मारे जाने के बाद पंजाब(Punjab) के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा लेटर मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। तब से पंजाब के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है इस लेटर में जम्मू-कश्मीर में मारे गए जिहादियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई थी। लेटर में पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को लक्ष्य बनाकर जिक्र किया गया था। जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। लेटर मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं थी कई रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग हुई थी। इससे पहले दिल्ली के 100 से भी ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। लगातार इस तरह की धमकियां मिलना एक सही संकेत नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।