रायपुर : कांग्रेस पर संसद नहीं चलने देने के आरोप के साथ देश भर में भाजपा एक दिन के उपवास पर है। राजधानी रायपुर में सांसद रमेश बैस जिला भाजपा के पदाधिकारियों के साथ उपवास पर बैठें। मोतीबाग के पास भाजपा ने एक दिन का अनशन रखा। इसमें भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नवीन मार्कण्डेय भी शामिल हुए।
भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में अपने नेताओं के साथ अनशन करने जुटें। सांसद रमेश बैस का कहना है कि यह उपवास कांग्रेस की नौटंकी की तरह है नहीं है, बल्कि कांग्रेस ने जो स्थिति संसद के भीतर कर रखी है उसके विरोध में है ।कांग्रेस संसद को चलने नहीं दे रही है।
संसद को ठप रखने के विरोध स्वरूप आज भाजपा के कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास हैं। वहीं कांग्रेस ने भाजपा के उपवास को जनता से मजाक बताते हुए पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा, कि भाजपा नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे मुद्दों पर बातचीत करने से डर रही है। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव से भाजपा घबराई हुई है लिहाजा वो खुद संसद में चर्चा करने से भाग रही है।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट