Assembly By Polls Result: यूपी उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर BJP की जीत, सीएम योगी ने दोहराया अपना नया नारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Assembly By Polls Result: यूपी उपचुनाव में 9 में से 7 सीटों पर BJP की जीत, सीएम योगी ने दोहराया अपना नया नारा

Assembly By Polls Result 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी ने 9

Assembly By-Polls Counting and Updates: देशभर में हुए उपचुनावों के आज परिणाम आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हुआ था। इनमें से 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की है। इसके बाद मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’। ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। सीएम योगी ने यह भी कहा कि जनता को पीएम मोदी पर पूर्ण विश्वास है। केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों के प्रति जनता में विश्वास है।

इन सीटों पर जीती बीजेपी

गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, कटेहरी, मझवां सीटें शामिल हैं।

कहां से कौन प्रत्याशी जीता?

कटेहरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद ने जीत दर्ज की है। खैर में सुरेंद्र दिलेर ने कमल खिलाया है। फूलपुर में दीपक पटेल को सफलता हासिल हुई है। गाजियाबाद में संजीव शर्मा को जनता का समर्थन मिला है। कुंदरकी में 31 साल बाद बीजेपी को जीत हासिल हुई है। यहां ठाकुर रामवीर सिंह ने जीत दर्ज की है। मझवां में सुचिस्मिता मौर्य की जीत हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।