लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 से अधिक सीटें मिलेंगी : जावड़ेकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 से अधिक सीटें मिलेंगी : जावड़ेकर

जावड़ेकर ने कहा,’ पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटें जीतीं थीं। हमें पूरा भरोसा है कि

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में 282 से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। जावड़ेकर ने कहा,’ पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटें जीतीं थीं। हमें पूरा भरोसा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह संख्या इससे अधिक ही रहेगी।’

bjp

उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार ही है जो आतंकवाद का मुकाबला कर सकती है और देश को मजबूत नेतृत्व दे सकती है। जावड़ेकर ने यहां पार्टी की ‘कमल संदेश बाइक महारैली’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वह रैली में राजस्थान के पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी के साथ बाइक पर बैठे। पार्टी राज्य भर में ये रैली आयोजित कर रही है। केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व अन्य नेताओं ने अलग अलग स्थानों पर इन रैलियों में भाग लिया।

लोकसभा चुनाव जीतने का है पूरा भरोसा : मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।